Home उत्तराखंड एनयूएलएम योजना के तहत एसबीआई ने बांटा 85लाख 90 हजार का ऋण

एनयूएलएम योजना के तहत एसबीआई ने बांटा 85लाख 90 हजार का ऋण

26
0

कर्णप्रयाग: भारतीय स्टेट बैंक कर्णप्रयाग इन दिनों अपने ग्राहकों को ऋण बांटने के लिए मेले का आयोजन कर स्टेट बैंक की तमाम योजनायें की जानकारियां दे रहा है । एसबीआई की कर्णप्रयाग ब्रांच द्वारा आज कर्णप्रयाग में ऋण मेले का आयोजन किया गया । एसबीआई द्वारा आयोजित किये गए इस ऋण मेले में भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक विकास वशिष्ठ और मुख्य प्रबंधक ओमवीर गौतम ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की । एसबीआई द्वारा आयोजित ऋण मेले में क्षेत्रीय विकास वशिष्ठ द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड , मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना , मुद्रा योजना , गृह ऋण , और एन0यू0एल0एम0 आदि योजनाओ के तहत कुल 17 लाभार्थियों को 85 लाख 90 हजार रुपये का ऋण बांटा गया । भारतीय स्टेट बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को जनजन तक पहुचाने के लिए एसबीआई मेले के माध्यम से जनता तक जनाकारी दे रहा है । कर्णप्रयाग में आयोजित ऋण मेले में आज एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक विकास वशिष्ठ ने कार्यक्रम में मौजूद रहे । या दौरान जन्होने ग्राहकों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारियां दी और 17 लोगो को 85 लाख 90 हजार रुपये के ऋण बांटे । इस अवसर पर स्टेट बैंक कर्णप्रयाग ब्रांच मैनेजर विवेक कुमार द्वारा ग्राहकों को सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी । साथ ही उन्होंने ग्राहकों से बैंकिंग कार्यो में आ रही परेशानियों को लेकर सुझाव भी लिए । एसबीआई के खाता धारक सीनियर सिटीजन नारायण सिंह बिष्ट ने जानकारी लेते हुए कहा कि किसान ऋण , और अन्य लोन लेने को लेकर लाभार्थी की उम्र कितनी होनी चाहिये । ब्यापारी गणेश शाह ने कहा कि ब्यापारियों की सुविधा के लिए कर्णप्रयाग मुख्य बाजार में कैश जमा करने और निकालने को लेकर एक काउंटर लगाया जाना चाहिए ताकि ब्यापारियों को बैंकिंग कार्यो में दिक्कतें न हो । एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक विकास वशिष्ठ ने कहा कि ब्यापारियों की ओर से यदि हम कोई इस तरह का प्रस्ताव आता है और हमे बाजार में जगह उपलब्ध होती है तो कैश जमा करने और कैश निकालने के लिए एटीएम मशीन लगाई जा सकती है ।