Home उत्तराखंड ऋण मेले में किसानों को वितरत किया 60लाख रूपये

ऋण मेले में किसानों को वितरत किया 60लाख रूपये

29
0

चमोली:उत्तराखंड के सरकार द्वारा चलाई जा रही पंण् दीनदयाल किसान कल्याण योजना के अंतर्गत 0ः ब्याज दर पर कर्णप्रयाग विकासखंड मैं ऋण मेले का आयोजन किया गया। जिसमें साधन सहकारी समितियों एवं जिला सहकारी बैंक की शाखाओं के माध्यम से रू600000 साठ लाख, का ऋण किसानों को वितरित किया गया। मेले के दौरान काॅपरेटिव संघ के जिला अध्यक्ष गजेन्द्र रावत ने बताया कि किस तरह से सरकार किसानों के हितों के लिए योजना बना रही है और सहकारी समिति भी सरकारी की येाजनाओं को अमली जामा पहनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
वहीं कर्णप्रयाग विधायक सुरेन्द्र नेगी ने कहा भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारें जनहित के लिए महत्वकांक्षी योजनाओं का संचालन कर रही है वहीं उत्तराखण्उ के किसानों के लिए प0 दीनदयाल किसान कल्याण योजना का संचालन किया जा रहा है जिसमें सहकारी बैंक द्वारा 0प्रतिशत पर ऋण उपल्बध करवाया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में प्रमुख कर्णप्रयाग चंदेश्वरी देवी एवं जिला सहायक निबंधक सहकारी समिति उत्तराखंड चमोली श्री राकेश लाल क्षेत्र के किसान उपस्थित रहे।