Home उत्तराखंड लक्ष्मी ने की नेट जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण

लक्ष्मी ने की नेट जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण

41
0

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर की छात्रा कु लक्ष्मी ने वनस्पति विज्ञान में सीएसआईआर यूजीसी नई दिल्ली द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित नेट जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण की है। उनकी इस उपलब्धि पर सम्पूर्ण महाविद्यालय में खुशी का माहौल बना है। लक्ष्मी के पिता श्री जीवन लाल वर्तमान में गोपेश्वर महाविद्यालय में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत हैं।

लक्ष्मी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, प्राध्यापकों एवं खुद की मेहनत को दिया है। लक्ष्मी ने यह सफलता तीसरे प्रयास में प्राप्त की है।
अब वह शोध एवं अनुसंधान के क्षेत्र में नया मुकाम हासिल करना चाहती है।

छात्रा की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए प्रभारी प्राचार्य डा मनीष डंगवाल ने कहा कि इस तरह की उपलब्धियां अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा का काम करेगी।

इस अवसर पर वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रभारी डा प्रियंका उनियाल, डॉ पूनम टाकुली, डॉ रूपेश कुमार, डॉ गिरजा रतूड़ी, डॉ गिरधर जोशी, डॉ अरविंद भट्ट आदि ने खुशी जताई है।