Home उत्तराखंड यात्रा काल के लिए जनपद में 28विशेषज्ञ डाक्टरों की हुई तैनातीः डा....

यात्रा काल के लिए जनपद में 28विशेषज्ञ डाक्टरों की हुई तैनातीः डा. शर्मा

5
0

चमोलीः 10मई को गंगोत्री,यमनोत्री व केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही उत्तराखण्ड के चारधाम यात्रा का विधिवत शुभारम्भ हो जायेगा। 12 मई को भगवान बदरीविशाल मंदिर के कपाट भी आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये जायेंगे, यात्रा को लेकर शासन-प्रशासन तैयारियों में जुटा है वहीं यात्रा काल के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी विशेष तैयारियां की गई हैं, जनपद की सीमा में प्रवेश करने पर गौचर चैकिंग बैरियर के पास सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा यात्रा के लिए आवश्यक सलाह भी दी जायेगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी चमोली डा राजीव शर्मा ने बताया कि यात्रा काल के दौरान स्वास्थ्य व्यवस्था को देखने के लिए शासन स्तर से 28 विशेषज्ञ डाक्टरों की तैनाती हुई है जिसमें से अधिकतर डाक्टरों ने तैनाती दे दी है जिन्हें यात्राकाल के दौरान रोटेशन योजना के तहत तैनात किया जायेगा।