मां नन्दा

लुण्तरा और डुंगरी में करेगी रात्रि विश्राम
माँ नंदा लोकजात यात्रा आज दशोली की नंदा की डोली धरगांव से कुंडबगड होते हुए रात्रि विश्राम के लिये चौथे पड़ाव लुन्तरा पहुंचेगी वही दूसरी ओर माँ राजेश्वरी का डोला भेटी गांव से बंगाली होते हुए डूंगरी गांव पहुंचेगी इस दौरान माँ के भक्तजनों ने पूजा अर्चना की तथा सबके सुखी होने की कामना की तथा भक्त जन एक गांव से दूसरे गांव जिसको स्थानीय भाषा मे गोंसारी कहते है मां की डोली की बिदाई ओर मेहमान नवाजी कर रहे हैं जबसे माँ भगवती की डोलियां क्षेत्र भृमण पर निकली है स्थानीय लोगों में आराध्य देवी के प्रति उत्साह है इस दौरान डोली के साथ पुजारी मुंशी चंद्र गौड़ उमेश चंद्र पुजारी दिनेश गौड़ राजेन्द्र प्रसाद बचीराम गौड़ राजेन्द्र प्रसाद गौड़ समेत कई पुजारी गण यात्रा में शामिल है