Home उत्तराखंड तपोवन आपदा के बाद माँ क़ाली की प्रतिमा का यथा स्थान मिलना...

तपोवन आपदा के बाद माँ क़ाली की प्रतिमा का यथा स्थान मिलना दैविक चमत्कार

34
1

फरवरी 2021 को तपोवन की भीषण आपदा ने सैकड़ो लोगों की जान लील ली और आज भी कई लापता हैं, आपदा में माँ क़ाली मन्दिर भी क्षतिग्रस्त हो गया था लेकिन अपनी आराध्य देवी क़ाली मंदिर के पास खोजबीन में स्थानीय लोगो को माँ क़ाली की मूर्ति यथास्थान मिली, जिसे दैविक चमत्कार मान रहे हैं।

बता दें कि बीती 7 फरवरी को तपोवन क्षेत्र में आई आपदा के दौरान रैणी गांव में स्थित माँ काली का मंदिर पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसके बाद मन्दिर भी मलबे में दब गया था। ऐसे में रविवार को ग्रामीणों ने देवी मंदिर के स्थल पर खुदाई का कार्य शुरू किया। जिस पर खुदाई के दौरान मन्दिर के गर्भगृह स्थल पर ही माँ काली की मूर्ति मिल गयी है। हालांकि आपदा के चलते मूर्ति का एक हाथ खंडित हो गया है। लेकिन मूर्ति के साथ ही माँ काली के श्रृंगार की सामग्री भी खुदाई के दौरान मिल गयी है। ग्राम प्रधान शोभा राणा, संग्राम सिंह, धाम सिंह, कुंदन सिंह, इंद्र सिंह और प्रताप सिंह का कहना है माँ काली क्षेत्र की अधिष्ठात्री देवी है। ग्रामीणों की माँ काली में अगाध श्रद्धा है। ऐसे में ग्रामीणों की ओर से माँ काली के मन्दिर की स्थापना को लेकर पौराणिक मूर्ति की खोजबीन की गई है। ये देवी की कृपा ही है कि आपदा के बावजूद भी माँ काली की मूर्ति गर्भगृह के यथास्थान मिल गयी है। अब रायसुमारी कर मन्दिर निर्माण की योजना बनाई जाएगी।

Comments are closed.