कर्णप्रयाग: नलगांव गंडीक-कफोली मोटर मार्ग पर अपराह्न को एक मैक्स वाहन संख्या uk-11-7A–0630 नलगांव-से करीब पांच मीटर आगे तल्ला गंडीक के पास खड़ी चढ़ाई पर अनियंत्रित होकर नीचे गहरी खाई में दुर्घनाग्रस्त हो गया जिसमें कई लोगों के गंभीर चोटिल होने की सूचना मिली है।
घटना की सूचना से क्षेत्र में शोक की लहर छाई हुई है। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्णप्रयाग पहुंचाया गया है।
वाहन में करीब 13 लोग सवार बताए जा रहे हैं जिनमें एक व्यक्ति की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्णप्रयाग उपचार के दौरान मृत्यु हो गई जबकि कुछ लोगों को हायर सेंटर श्रीनगर के लिए रेफर कर दिया गया है। गंभीर घायलों के बारे अभी कुछ कहा नहीं जा सकता कि आगे उनकी स्थिति क्या रहने वाली है। बताया जा रहा है कि गांव में एक वृद्ध महिला की अंत्येष्टि संस्कार में शामिल होंने के लिए लोग पिंडर नदी के श्मशान घाट पर आए थे और अंतिम संस्कार करके लोग घर के लिए वापस जा रहे थे कि खराब सड़क के कारण उक्त वाहन दुर्घनाग्रसत हो गया लो यहगों ने इस निम्न गुणवत्ता की सडक पर भविष्य में भी बड़ी बड़ी दुर्घटना होने की संभावना जताई है।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.