Home उत्तराखंड औली में ओपन स्केटिंग रिंग के साथ पर्यटन मंत्री ने करोड़ों की...

औली में ओपन स्केटिंग रिंग के साथ पर्यटन मंत्री ने करोड़ों की योजनाओं को किया लोकापर्ण व शिलान्यास

47
1

जोशीमठ। चमोली दौरे के दौरान जोशीमठ पहुंचे पर्यटन मंत्री ने यहां करोड़ों की लागत से बनी व प्रस्तावित योजनाओं को लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने जहां औली ओपन एयर आइस स्केटिंग रिंग का लोकर्पण कर शीतकालीन खेल के दीवानों को सौगात दी। वहीं बदरीनाथ धाम में रसोई गैस एजेंसी के निर्माण का शिलान्यास कर धाम के स्थानीय लोगों और व्यापारियों को राहत देने का काम किया है।
जोशीमठ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पर्यटन मंत्री ने औली में ओपन स्केटिंग रिक योजना लागत 1 करोड़ 38 लाख 89 हजार का लोकार्पण किया। इसके साथ ही बद्रीनाथ धाम में 38 लाख 68 हजार की कुकिंग गैस एजेंसी निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। वहीं केंद्रीय वित्त पोषित योजना के अंतर्गत देवलीबगड़ में 2 करोड़ 34 लाख 32 हजार के विकास कार्य एवं सिमली के निकट बाबा मोहन उत्तराखण्डी की याद में 13 लाख की लागत से निर्मित स्मृति द्वार का लोकार्पण भी किया। उन्होंने ने कहा कि बुग्यालों में कैंपिंग का मामला कोर्ट में लंबित चल रहा है और हमने न्यायालय से आग्रह किया है कि बुग्यालों के निचले इलाकों में कैंपिंग के लिए अनुमति मिले। ताकि पर्यटन व्यवसाय चलता रहे। क्योंकि उत्तराखण्ड की आर्थिकी पर्यटन पर ही निर्भर करती है।सतपाल महाराज ने औली को जोड़ने वाली रोपवे को गैरसों तक बढ़ाने की भी बात कही। कहा कि शीघ्र ही जनपद को स्नो कटर मशीन मिलने से बर्फवारी के दौरान पर्यटन गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने में मदद मिलेगी। साथ ही बर्फीले रास्तों में चैन लगाई जाएगी। जिससे पर्यटकों को चलने में कोई असुविधा न हो। केन्द्र सरकार से वार्ता करके नीति पास को सैलानियों के लिए खोलने की बात भी पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कही है। इस अवसर पर विधायक महेन्द्र भटट, जिला महामंत्री समीर मिश्रा, जिला महामंत्री नवल भटट, राज्य मंत्री राम कृष्ण रावत, नगर पालिका अध्यक्ष शेलेन्द्र सिंह पंवार, पूर्व पालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, नितिन व्यास, हरीश सती एसडीएम कुमकुम जोशी आदि मौजूद रहे।

 

Comments are closed.