Home उत्तराखंड 3 दिन से लापता छात्र, परिजन परेशान,

3 दिन से लापता छात्र, परिजन परेशान,

24
0

चमोली: जनपद मुख्यालय में स्कूल के लिए निकला छात्र लापता, अभी तक नही मिला कोई सुराक। छात्र के परिजन पहुचे पुलिस के पास।
सरतोली निवासी ऋतिक बिष्ट पुत्र कुंवर सिंह वर्तमान समय मे सरस्वती विहार में रहता है जो 26 नवम्बर को अपनी स्कूल के लिए निकला था लेकिन स्कूल से घर वापस नही आया। छात्र के परिजनों ने काफी खोज बीन की पता नही चलने पर पुलिस के पास मामला दर्ज किया। अपने बच्चे के लापता होने के बाद परिजन काफी परेशान है पुलिस के अनुसार लापता छात्र की खोजबीन जारी है।

Previous articleजिले को बनाया जाय टीवी मुक्त: हिमांशु खुराना
Next articleजागरूकता ही बचाव- डॉ उमा रावत