Home उत्तराखंड मनरेगा श्रमिको को मिलेगा 150 दिनों रोजगार प्रदेश सरकार ने लिया निर्णय

मनरेगा श्रमिको को मिलेगा 150 दिनों रोजगार प्रदेश सरकार ने लिया निर्णय

22
0

चमोली: उत्तराखंड में मंनरेगा श्रमिको को १५ दिनों का रोजगार दिए जाने के लिए उत्तराखंड सरकार ने निर्णय लिया है , केंद्र सरकार द्वारा चली आ रही मंनरेगा योजना ग्रामीण क्षेत्रो के लिए विकास एवं रोजगार की द्रष्टि कोण से म्ह्तव कांक्षी योजना साबित हो रही है. लेकिन केवल १ जॉब कार्ड पर केवल १०० दिनों के रोजगार मिलने से विकास के साथ रोजगार की दिक्कत लोगो के सामने आ रही थी प्रदेश सरकार ने राज्य रोजगार गारंटी परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया की अब मंरेगा श्रमिको को १५० दिन का रोजगार दिया जायेगा जिसके लिए राज्य फंड निधि से ब्यवस्था की जाएगी , इस दौरान प्रदेश के बेरोजगारों को रोजगार प्रदान के उद्देश्य से ” उत्तरखंड आजीविका एप” लांच किया, जिससे पलायन को रोकने में मदद मिलेगी, बैठक में जिलाधिकारियों को मंरेगा के तहत कार्यों की १५ दिनों में समीक्षा करने के नर्देश दिए गये, साथ ही जल स्रोतों के  पुनर्जीवीकरण के लिए भी निर्द्र्षित किया गया,