Home ब्रेकिंग न्यूज़ बारिस का कहर कई वाहन आये मलबे की चपेट में,

बारिस का कहर कई वाहन आये मलबे की चपेट में,

500
0

चमोली: जिला मुख्यालय गोपेश्वर के मल्ला नेगवाड़ में देर रात हुई भारी बारिश के चलते मलवा आने से पार्किंग में खड़े कई वाहन मलबे की चपेट में आ गए जिसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आपदा प्रबंधन और नगर पालिका प्रशासन को सूचना दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि 4:00 बजे पुलिस के के गश्ती टीम द्वारा अलर्ट किया गया था इसके बाद सभी लोग यहां पर पहुंचे लेकिन आपदा प्रबंधन और जिला प्रशासन की ओर से कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति मौके पर नहीं पहुंचा उन्होंने आरोप लगाया कि एन एस बद्रीनाथ केदारनाथ मार्ग पर जो जालियां लगाई गई है इस आपदा का कारण बन रहे हैं और पूर्व में भी नगरपालिका और एनएच को स्थानीय लोगों ने द्वारा सूचित किया गया था इसके बावजूद भी सड़क से जालिया नहीं हटाई गयी जिसका खामियाजा आज नगर वासियों को झेलना पड़ रहा है
,
लोगों की नाराजगी है कि जिला मुख्यालय में सुबह 4:00 बजे जो घटना हुई थी और उसी समय पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा प्रशासन को सूचना की गई थी लेकिन 3 घंटे बाद भी ना तो जैसीबी पहुंचा और नहीं कोई अधिकारी कर्मचारी मौक पर पहुंचा उनका कहना है कि जब जिला मुख्यालय में आपदा के समय इस तरह के हालात हैं तो फिर जनपद चमोली जैसे विषम भौगोलिक परिस्थितियों में रहने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की आपदा के दौरान क्या स्थिति हो सकती है इस दौरान गजेंद्र रावत, प्रदीप फर्स्वाण,कमल चौहान, रमेश पहाड़ी आदि मौजूद रहे।