Home उत्तराखंड पोखरी : सिमखोली रौता सड़क पर आया मलबा,जल्द ...

पोखरी : सिमखोली रौता सड़क पर आया मलबा,जल्द हटाया जाएगा मलबा

19
0

चमोली में मानसून सीजन शुरू होते ही बारिस का असर दिखना शुरू हो गया है शनिवार की रात हुई बारिस के चलते पोखरी विकासखण्ड के रोता सिमखोली मोटर मार्ग पर मलबा आने से अवरूद्व हो गया है। जिससे स्थानीय लोगों की आवाजाही अवरूद्व होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड रहा है, स्थानीय लोगों द्वारा मामले की जानकारी सम्बन्धित विभाग को दी गई है। विभाग का कहना है कि शीर्घ मशीन भेजकर सडक से मलबा हटवाकर मार्ग सुचारू कर लिया जायेगा।