Home Uncategorized सादगी के साथ मनाया गया माता मूर्ति पर्व

सादगी के साथ मनाया गया माता मूर्ति पर्व

31
0
 ।
आज माणा गाँव के सामने माता मूर्ति मंदिर में अपनी माँ से मिलने पहुँचे उद्भव एवं नर – नारायण जी उत्सव विग्रह । प्रत्येक वर्ष बावन द्वादश की दिन लगता हे माता मूर्ति का मेला
आज सुबह ठीक 10 बजे बदरीनाथ मंदिर से रावल ईश्वरी प्रसाद नम्बोदरी के नेतृत्व में उद्भव जी एवं नर नारायण जी के उत्सव विग्रह की शोभायात्रा माणा गाँव के सामने माता मूर्ति मंदिर के लिए प्रस्थान किया  । माता मूर्ति मंदिर पहुँचने के बाद रावल ईश्वरी प्रसाद नमबोदरी धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल एवं सत्यप्रकाश चमोला द्वारा पूरे विधि विधान वैदिक मंत्रोउच्चारण के साथ भगवान उद्भव जी एवं माता मूर्ति जी का अभिषेक कर भोग लगा कर माणा गाँव की महिलाओं द्वारा इस वर्ष उगाये गये हरियाली से श्रिंगार कर पूजा अर्चना की ।
मान्यता हे कि जब से भगवान बदरीविशाल जी के कपाट खुलते हे तो बदरीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी रावल जी पंचशीला क्षेत्र में ही रहते वो किसी भी नदी को पार नहीं करते हे लेकिन आज भाद्रपद बावनद्वादशी के दिन के बाद अब रावल जी किसी भी स्थान पर भी प्रवेश कर सकते हे। वही माता मूर्ति के अवसर पर बदरीनाथ मंदिर आज  सुबह 10 बजे से स्याम 3 बजे तक रहा बंद ।
इस वर्ष कोरोंना के चलते माता मूर्ति मेले नहीं दिखी श्रद्धालुओं की भीड़ सीमित संख्या  में ही पहुँचे बद्रीनाथ धाम के स्थानीय जनता माता मूर्ति मंदिर ।
 वही रावल जी जिस मार्ग से माता मूर्ति मंदिर पहुँचे तो नगर पंचायत बद्रीनाथ द्वारा बदरी नाथ से लेकर माता मूर्ति मार्ग 3 किमी मार्ग को करवाया सेनेट्राइज साथ ही माता मूर्ति मंदिर को भी किया गया पूरी तरह से सेनेट्राइज ।
इस अवसर पर चारधाम देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्यकार्यधिकारी बीडी सिंह , भुवन चंद्र उनियाल , सत्यप्रकाश चमोला , बिपिन तिवारी , थानाअध्यक्ष सतेंद्र सिंह , नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित , गगन मैठाणी , पिताम्बर मोल्फ़ा , राजेन्द्र चौहान , सहित अन्य लोग मोज़ूद थे ।