Home आलोचना बीरेन्द्र राणा की  मौत   प्रकरण  की जांच रेगुलर पुलिस को स्थान्तरित करने...

बीरेन्द्र राणा की  मौत   प्रकरण  की जांच रेगुलर पुलिस को स्थान्तरित करने की मांग 

26
0
गोपेश्वर : देवाल ब्लाॅक के बांक के युवक बीरेन्द्र सिंह राणा की सदिग्ध अवस्था में मौत की जांच राजस्व पुलिस से रेग्यूलर  पुलिस को हस्तांतरित करने की मांग को लेकर ग्रामीणों  व परिजनों ने जिला अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया ।  प्रदर्शन के बाद जिला अधिकारी को दिये ज्ञापन में मृतक के पिता मान सिंह राणा ने  कहा है    उनके पुत्र बीरेन्द्र राणा  का शव 30 नवम्बर को बांक  रुमिला तोक में मिला ।  कहा   अपने बेटे की हत्या की आशंका जताते हुये  इसकी सूचना राजस्व पुलिस को  कार्वाही की मांग की ।   और अभियुक्तों का नाम भी दर्ज किया । परन्तु इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाही नहीं की गई है । ग्रामीणों और परिजनों ने मामले की जांच राजस्व पुलिस से हटाकर रेग्यूलर पुलिस को सोंपने की मांग जिला अधिकारी से की है । मांग करने वालों में  मान सिंह , त्रिलोक सिंह , पान सिंह राणा शामिल रहे ।