Home सोशल संकल्प अभियान के तहत टंगसा मैं पौधरोपण कार्यक्रम, एसपी चमोली रहे मौजूद

संकल्प अभियान के तहत टंगसा मैं पौधरोपण कार्यक्रम, एसपी चमोली रहे मौजूद

33
0

 

जिलामुख्यालय गोपेश्वर के समीप टंगसा गांव में सन्कल्प अभियान व वन पंचायत टंगसा के तत्वाधान  मैं कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक चमेाली यशवंत चौहान मुख्य अतिथि रहे। इस दौरान 300 से अधिक फलदार पौधों का रोपण किया गया और ग्रामीणों ने इनकी सुरक्षा का संकल्प लिया

सन्कल्प अभियान व वन पंचायत टंगसा के तत्वाधान मैं आज टंगसा मैं 300 आंवला ,अमरूद,संतरे के फलदार पौधों का रोपण किया गया

इस अवसर पर मुख्य अथिति यशवंत चौहान ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर लोग पर्यावरण की अहमियत को बसे अधिक समझते हैं क्यों ग्रामीण लोंगों जल जंगल जमीन से प्रत्यक्ष रूप से जुडे होते हैं और इसकी सुरक्षा के लिए हमेशा संकल्पबद्ध रहते हैं उन्होंने समस्त ग्राम वासियों को पर्यावरण के क्षेत्र में किये जा रहे कार्य के लिए बधाई दी।

पर्यावरण विध मुरारी लाल ने संरक्षण पर जोर दिया संकल्प अभियान के सयोजक मनोज तिवारी ने कहा पौद्ध लगाने से अधिक महत्वपूर्ण है इस अवसर पर सरपंच भरत सिंह बिष्ट दिनेश तिवारी ,सुरेन्द बिश्ट, नारायण सिंह, सुरजीत खत्री, महिला मंगल अध्यक्ष रजनी देवी,उमा देवी, दमयंती देवी समस्त ग्रामवासी वह पुलिस के अधिकारी वह कर्मचारी उपस्थित थे