Home उत्तराखंड मैक्स वाहन दुर्घटना ग्रस्त 3 की मौत 3 लापता

मैक्स वाहन दुर्घटना ग्रस्त 3 की मौत 3 लापता

50
0

ऋषिकेश: मुनी की रेती थाना क्षेत्र अंतर्गत ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर मलाकुंठी के निकट एक मैक्स कार भीषण हादसे का शिकार हो गई। घटना में मैक्स चालक सहित 11 यात्रियों में से 5 यात्रियों को पुलिस और SDRF की टीम ने रेस्क्यू पर उनकी जान बचा ली है। जबकि 3 के शव बरामद किए हैं, इसके अलावा 3 यात्री अभी लापता है। जिनकी तलाश के लिए गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वाहन का अभी गंगा में अभी कुछ पता नहीं चला है।

जानकारी के अनुसार आज तड़के प्रातः करीब 3 बजे पुलिस चौकी ब्यासी, थाना मुनि की रेती द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि एक उत्तराखंड नंबर का मैक्स वाहन जो सोनप्रयाग से ऋषिकेश आ रहा था जिसमें चालक सहित 11 व्यक्ति सवार थे, अनियंत्रित होने से मालाकुंठी पुल से होटल आनंद काशी के बीच में राष्ट्रीय राजमार्ग से नीचे गंगा नदी की ओर खाई में गिर गया है।