पौड़ी: राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी नगर में श्री देवेंद्र सिंह रावत जी जिला समन्वयक पौड़ी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें दिनांक 29 व 30 जनवरी 2024 को राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी नगर में आयोजित होनी वाली प्रतियोगिता हेतु समितियों के माध्यम से कार्य विभाजन किया गया , प्रतियोगिता में पौड़ी जनपद के 15 विकास खंडों के 282 चयनित छात्र छात्राए नवाचार पर अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत करेंगे,इन सभी छात्र छात्राओं को प्रोजेक्ट निर्माण हेतु दस हजार रूपये की धनराशि प्रदान की गई है
प्रथम दिवस एकेश्वर, जयहरीखाल, कल्जीखाल, खिर्सू, कोट, पावौ, पौड़ी व पोखडा के बाल वैज्ञानिक अपने माडल के साथ उपस्थित रहेगे,
दिनांक 30 जनवरी को वीरोंखाल, दुगड्डा, द्धारीखाल, नैनीडांडा, रिखणीखाल, थलीसैंण व यमकेश्वर के बाल वैज्ञानिक उपस्थित रहेगें
बैठक में महेंद्र रौथाण( जिला प्रोगामर)मनोज बिष्ट (समन्वयक वित्त), जयदीप रावत,भवान सिंह नेगी, रघुराज चौहान, सग्राम सिंह नेगी,बलराज गुंसाई, बिजेन्द्र बिष्ट,लक्ष्मण सिंह रावत, अनुप रावत, अनुप बडथ्वाल, संतोष पोखरियाल, भगवती प्रसाद गौड़, सुरेश पंवार, सुबोध कुकरेती, विक्रम सिंह रावत, शैलेंद्र असवाल, मेहरबान भण्डारी, शंकर मणी कैन्थौला, श्रीमती अनिता रावत , महेंश गिरि आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.