Home राजनीति जिला पंचायत उपाद्यक्ष के खिलाप अविश्वास को लेकर जिलाधिकारी से की मुलाकात

जिला पंचायत उपाद्यक्ष के खिलाप अविश्वास को लेकर जिलाधिकारी से की मुलाकात

91
0

चमोली: जिलापंचायत चमोली उपाद्यक्ष के खिलाप अविष्वास प्रस्ताव को लेकर सदस्यों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
जिलापंचायय चमोली हमेशा चर्चा का विषय बनी रही अद्ययक्ष हो या उपाद्यक्ष पद पर राजनीति का बड़ा प्रभाव देखने को मिलता रहता है। एक बार फिर से उपाद्यक्ष के खिलाप अविश्वास प्रस्ताव की सुगबुगाहट शुरू हो गयी है,
शनिवार को जिलापंचायत उपाद्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत के खिलाप अविश्वास प्रस्ताव पस्तुत करने हेतु जिलाधिकारी को सदस्यों हस्तरक्षित ज्ञापन ।
बलबीर सिंह के नाम शपथ पत्र में लिखे ज्ञापन में सदस्यों ने जिला पंचायत उपाद्यक्ष पर आरोप लगाते हुए लिखा है कि उपाद्यक्ष से विश्वास समाप्त हो गया है जिससे अविश्वास का माहौल बना हुआ है, उन्होंने जिलाधिकारी से अपील की पंचायति राज नियमावली के अनुसार शीघ्रातिशीघ्र अविश्वास प्रस्ताव पूर्ण करने की रूप रेखा पूर्ण करने की कार्रवाई करें।
ज्ञापन में बलबीर सिंह, अवतार सिंह, अनिल सिंह, पूजा देवी, धनपा देवी, अनूप चन्द्र, दीपा राणा, मंजू, आशा देवी, आशा धपोला,लक्ष्मण सिंह,कृष्णा सिंह,देवी प्रसाद,ममता नेगी,सूरज सैलानी, भागीरथी देवी,बबिता देवी,रजनी भण्डरी, लक्ष्मी