Home उत्तराखंड भराण तोक में मिनी आंगनबाड़ी खोलने की मांग को लेकर ग्रामीण जिलाधिकारी...

भराण तोक में मिनी आंगनबाड़ी खोलने की मांग को लेकर ग्रामीण जिलाधिकारी से मिले

3
0

चमोली: वाण गांव के भरणा तोक में मिनी आंगनबाड़ी खुलवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी चमोली सन्दीप तिवारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने अवगत करवाया की वाण गांव जनपद के सीमांत गांव है। गांव के भरण तोक की जनसंख्या 3सौ से अधिक है, यहां पर स्थित प्राथमिक विद्यालय में 28 छात्र छात्राएं अध्यनरत हैं एवम 0से6 वर्ष के 18 छात्र छात्राएं हैं जिनके लिए आंगनबाड़ी केंद्र की व्यवस्था नही है, गांव में जो आंगनबाड़ी केंद्र है वह उपरोक्त तो से 4किमी की दूरी पर स्थित है जहां ओर छोटे बच्चों को भेजना सम्भव नही हो पाता है जिस कारण बच्चों को आंगनबाड़ी का लाभ नही मिल पा रहा है, उन्होंने जिलाधिकारी से निवेदन किया है कि बच्चों के भविष्य को देखते हुए भरण तोक में मिनी आंगनबाड़ी केंद्र खुलवाए जाय ताकि बच्चों को लाभ मिल सके। इस दौरान हीरा सिंह गढ़वाली, हीरा सिंह पहाड़ी, पुष्पा देवी, हुकम सिंह, दीपा देवी,थान सिंह,सुरेंद्र सिंह, मान सिंह, गब्बर राम आदि मौजूद रहे