Home उत्तराखंड कोरोना महामारी में कोताही नही होगी बर्दास्त- धनसिंह रावत प्रभारी मन्त्री

कोरोना महामारी में कोताही नही होगी बर्दास्त- धनसिंह रावत प्रभारी मन्त्री

23
0

*कोरोना महामारी के समय कोई कोताही बर्दाश्त नही होगी ,जीवन अमुल्य है सरकार के पास कोविड 19 से निपटने के लिए प्रयाप्त धन है —डा0धनसिहं रावत*
उत्तराखंड सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री एवं जनपद चमोली के प्रभारी मंत्री डा०धनसिह रावत ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। संबंधित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थितियों को जाना। बताते चलें कि आज कल प्रभारी मंत्री डा०धनसिह रावत चार दिवसीय जनपद चमोली के भ्रमण पर हैं इसके चलते सर्व प्रथम राजकीय चिकित्सालय गौचर का स्थलीय निरीक्षण किया। वहां की समस्याओं को जाना। तत्पश्चात राजकीय चिकित्सालय कर्णप्रयाग का निरीक्षण किया। लोगों से सीधा संवाद स्थापित कर समस्याओं को जाना।उसके पश्चात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चमोली का निरीक्षण किया और ग्रामीण क्षेत्रों में वायरल बुखार और गांव गांव में टेस्टिंग की जानकारी भी ली।इसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीपलकोटी वह स्वामी विवेकानंद स्वास्थ्य मिशन पीपल कोटी का निरीक्षण किया ।सभी स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश दिए कि सेवा भाव से कार्य करें और ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्टिंग को बढ़ाए।सभी डॉक्टरों एवं स्टाफ को निर्देशित किया कि सरकार के पास कोविड 19 से निपटने के लिए धन की कोई कमी नहीं है जीवन अमुल्य है हम सब पहले जीवन बचाएं।और किसी प्रकार की कोताही भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जहां जो जो कमियां नजर आ रही है उन्हें तत्काल प्रभाव से निदान कर जनता की सेवा करनी चाहिए।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी चमोली जिला अध्यक्ष रघुबीर सिंह बिष्ट जिला सहकारी बैंक चमोली अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत, पूर्व विधायक अनिल नौटियाल,नगर पालिका अध्यक्ष अंजू बिष्ट मंडल अध्यक्ष गौचर जयकृत सिंह बिष्ट,अनिल नेगी श्रीमती पवित्रा बिष्ट प्रकाश शैली कर्णप्रयाग मंडल अध्यक्ष नवीन नवानी धीरेंद्र सिंह भंडारी कर्णप्रयाग नगर पालिका अध्यक्ष दमयंती रतूड़ी, मंडल अध्यक्ष पीपलकोटी राजेंद्र प्रसाद हटवाल नगर पंचायत पीपलकोटी अध्यक्ष रमेश बंडवाल, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे