भारतीय जनता पार्टी की पोखरी ग्रामीण मंडल में शक्ति केंद्र के बूथ स्तर की बैठक हुई जिसमें बद्रीनाथ विधानसभा के विधायक महेंद्र भट्ट व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र पाल भंडारी ने बूथ अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक ली।
जिसमें त्रिशूला शक्तिकेंद्र बूथ–नैलएंथा,सेम सांकरी,त्रिशूला,संगुड़ तथा भदूडा।हनोली शक्तिकेंद नौली,नैल,गुडम,मसोली,कलसीर तथा पाटी जखमाला
किमोठा शक्तिकेंद्र बूथ–सलना,तोड़जी,किमोठा तथा जौरासी में बैठक का आयोजन किया गया कार्यकताओं के द्वारा विधायक महेंद्र भट्ट का फ़ूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया
इस दौरान विधायक महेंद्र से कहा सरकार ने अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं चलायी है और हमारा लक्ष्य अंतिम व्यक्ति तक विकास कार्यों को ले जाकर सेवा भाव से कार्य करना है
विधायक भट्ट ने कार्यकर्ताओं से कहा घर -घर जानकर
केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताएं सभी कार्यकर्ताओं को इन योजनाओं की जानकारी प्रत्येक बूथ स्तर पर जाकर गांव के अंतिम व्यक्ति तक बताकर लाभान्वित कराना होगा सभी को क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहना है इस दौरान विधायक महेंद्र भट्ट के कार्यकर्ता को अपने बूथ को मजबूत करने को पर विशेष ध्यान देना है
इस अवसर पर विधायक महेंद्र भट्ट, मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र पाल भंडारी, महामंत्री ललित मिश्रा, अवधेश रावत क्षेत्र पंचायत सदस्य राधा रानी रावत,पूजा देवी ग्राम प्रधान गुडम सज्जन सिंह ,दर्शन सिंह, अजीतसिंह प्रेमसिंह चन्दन सिंह सोहन सिंह सहित समस्त शक्ति केन्द्रों के अध्यक्ष और कार्यकर्ता मौजूद थे