”
गोपेश्वर, सी पी भट्ट पर्यावरण एवं विकास केंद्र एवं चिपको आंदोलन की मातृ संस्था दशोली ग्राम स्वराज्य मंडल के सयुक्त तत्वावधान में मौन पालन पर सर्वोदय केंद्र में एक सप्ताह के प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है |प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन जिला उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह ने प्राशिक्षणार्थियों को मौन पालन की तकनीकी जानकारी देने के साथ ही मौन पालन पर विभागीय योजनाओं की भी जानकारी देते हुए कहा कि युवाओं को आगे आकर योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए |विभाग इच्छुक कास्तकरों को केंद्र व राज्य पोषित विभागीय योजनाओं के अंतर्गत प्रशिक्षण दिलाने के साथ ही एक काश्तकार को ५० मौन वंश सहित मौन बॉक्स उपलब्ध कराने के साथ ही हर संभव मदद करने को तैयार है इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत में सी पी भट्ट पर्यावरण एवं विकास केंद्र के न्यासी तथा दशोली ग्राम स्वराज्य मंडल के श्री मुरारी लाल ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्र में लोग मौन पालन से परंपरा गत रूप से पीढ़ियों से जुड़े हुए हैं लेकिन हमने कभी इसे स्वरोजगर का प्रमुख जरिया नही बनाया जबकि इस क्षेत्र में स्वरोजगर की असीम संभावना है,यदि थोड़ी तकनीकी जानकारी व प्रोत्साहन दिया जाय तो कृषि, बागवानी एवं पशुपालन के साथ ही मौन पालन भी स्वरोजगार का प्रमुख जरिया बन सकता है |इन्ही सब कारणों को मध्यनजर रखते हुए विकास केंद्र ने क्षेत्र के कृषकों, तथा वेरोजगार युवक, युवतियों के कौशल विकास कर उनको तकनीकी जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से एक सप्ताह के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है|
प्रशिक्षण कार्यक्रम में पर्शिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए मौन विशेषज्ञ दरवान सिंह नेगी ने कहा की खेती- बाड़ी , बागवानी के साथ ही अन्य ब्यक्ति भी मौन पालन का कार्य कर सकते है इसमें ज्यादा अतिरिक्त संसाधनों की भी आवश्यकता नहीं पड़ती है थोड़ी सी तकनीकी जानकारी हो तो ब्यक्ति कहीं पर इस कार्य को कर सकता है | दशोली ग्राम स्वराज्य मंडल के सयुंक्त मंत्री अब्बल सिंह नेगी ने बताया कि प्रशिक्षण के प्रथम दिन २० युवक युवतियों ने प्रशिक्षण के लिए नामांकन कराया, साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आगे भी संस्था द्वारा गावों में भी प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा तथा प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षित मौन पालकों का समूह बनाया जाएगा
इस दौरान प्रशिक्षण कार्यक्रम में मौन विशेषज्ञ अनामिका मैठानी, जगदंबा प्रसाद भट्ट,मुरारी लाल, कृष्ण कुमार सेमवल, विनोद रावत, प्रदीप फर्सवाण, लीला जोशी, उषा रावत, अमित रावत, अशोक बिष्ट,मोहित कुमार, सुनील सिंह, महेंद्र सिंह, अनुराग पोखरियाल, विश्वजीत सिंह, देवेंद्र सिंह, प्रियांशु, गौरभ, लेखराज सहित कई प्रशिक्षणर्थि मौजूद थे|
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.