Home एक नज़र में चमोली में 17 हजार से अधिक वृद्धजनों को मिल रहा पेंशन सुविधा...

चमोली में 17 हजार से अधिक वृद्धजनों को मिल रहा पेंशन सुविधा का लाभ

7
0

जिले में गैरसैंण विकासखंड में सर्वाधिक वृद्धजनों को मिल रहा योजना का लाभ

मुख्यमंत्री पुष्कर सिहं धामी के निर्देशन में वृद्धावस्था पेंशन राज्य के असहाय और गरीब परिवारों के बुर्जुगों का सहारा बन गई है। पेंशन योजना से लाभान्वित होने वाले वृद्धजन सरकार की ओर से मिल रही पेंशन से सम्मान से अपना जीवन यापन कर रहे हैं। वर्तमान में समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित योजना के तहत 17 हजार 88 वृद्धजनों को योजना का सीधा लाभ मिल रहा है।

राज्य में समाज कल्याण विभाग की ओर से असहाय और गरीब लोगों के लिए वृद्धावस्था, विकलांग, विधवा, किसान, 10 वर्ष तक के दिव्यांगों, बौना और परित्यक्ता पेंशन योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। चमोली जनपद में वर्तमान में समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित वृद्धावस्था पेंशन योजना का 17 हजार 88 वृद्ध दम्पति को लाभांवित किया जा रहा है। जनपद में वृद्धावस्था पेंशन योजना से गैरसैंण ब्लॉक के सर्वाधिक 3 हजार 74 तथा देवाल ब्लॉक में सबसे कम 1,018 वृद्धजनों को योजना से जोड़कर पेंशन का नियमित भुगतान किया जा रहा है। इसके साथ ही जनपद के दशोली विकास खंड में 2257, नंदानगर में 1666, जोशीमठ में 1997, कर्णप्रयाग में 2399, नारायणबगड़ में 1559, पोखरी में 1823 और थराली में 1295 पात्र वृद्धजनों को योजना का लाभ दिया जा रहा है। सरकार की ओर से योजना में बीपीएल कार्ड धारक व 4 हजार से कम आय वाले 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों को 15 सौ रुपए की मासिक पेंशन का भुगतान किया जाता है। योजना में पंजीकरण के लिए जहां विभाग की ओर से लगाए जाने वाले शिविर में आवेदन किया जा सकता है। वहीं पेंशन योजना के लिए SSP.Uk.GoV.in/ की वेबसाइट पर भी आवेदन किया जा सकता है।

चमोली जनपद में वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 17 हजार से अधिक वृद्धजनों को पेंशन का नियमित भुगतान किया जा रहा है। वृद्धजनों की सुविधा के लिए विभाग की ओर से शिविरों में पंजीकरण व समस्याओं के समाधान की व्यवस्था बनाई गई है।
धनंजय लिंगवाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी, चमोली।