Home उत्तराखंड मृत्युंजय क्लीनिक ने कैम्प आयोजित कर 45 बच्चों को कराया स्वर्णप्राशन

मृत्युंजय क्लीनिक ने कैम्प आयोजित कर 45 बच्चों को कराया स्वर्णप्राशन

47
0

गोपेश्वर। मृत्युंजय क्लिनिक एवं मर्म चिकित्सा केंद्र की ओर से सोमवार को स्वर्णप्राशन कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरन क्षेत्र के 45 बच्चों को स्वर्णप्राशन ड्राप पिलाई गई। चिकित्सक डा. बिपिन चन्द्र ने बताया कि स्वर्णप्रशन आयुर्वेदिक इम्युनाइजेशन है। इसका वर्णन आयुर्वेद के प्रसिद्ध ग्रंथ कश्यप संहिता में है। इसके प्रयोग से बच्चों में रोगप्रतिरोधक क्षमता के विकास के साथ ही बौद्धिक शक्ति, पाचन शक्ति व नेत्र क्षमता में वृद्धि होती है। यह ड्राप जन्म से 16 वर्ष की आयु तक के बच्चों के उपयोगी है। इस दौरान फार्मेसिस्ट सुमन भी मौजूद थी।