Home उत्तराखंड 2लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किये बदरीविशाल के दर्शन

2लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किये बदरीविशाल के दर्शन

4
0

चमोलीः 27 अपै्रल को भगवान बद्रीविशाल के कपाट आम श्रद्धालूओं के लिए खोल दिये गये थे, 27 अप्रैल से आज तक 2लाख 20हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भगवान बदरीविशाल के दर्शन कर लिये हैं, इस बार मौसम के मिजाज को देखकर सभी अचंभित हैं आये दिन बर्फवारी और बारिस से प्रशासन के सामने यात्रा का सफल संचालन करना एक ओर चुनौतीपूर्ण हो रहा है वहीं देश विदेश से आने वाले श्रद्धालू उत्तराखण्ड के चारों धामों के दर्शनों के लिए लालायित हैं।
पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्रडाभोल का कहना है कि चारधाम पर आने वाले श्रद्धालुूओं की सेवा में प्रलिस हर वक्त तत्परता से अपना कार्य कर रही है धाम में हर श्रद्धालू की मदद की जा रही है। वहीं जनपद में यातायात व्यवस्था के लिए भी अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है।

Previous articleद केरला स्टोरी मूवी देख भावुक हुईं कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या,
Next article20मई को खुलेंगे हेमकुण्ड साहिब के कपाट, आस्था पथ पर बर्फ के बीच रोमांच से भरी रहेगी यात्रा