Home उत्तराखंड ग्वाई सकंड मोटर मार्ग को लेकर जिलाधिकारी क्यों हुए नाराज

ग्वाई सकंड मोटर मार्ग को लेकर जिलाधिकारी क्यों हुए नाराज

8
0

मुख्यमंत्री की घोषणाओं में शामिल विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट को लेकर जिलाधिकारी चमोली लगातार संबंधित विभागीय अधिकारियों से समीक्षा बैठक कर रहे हैं इस दौरान वर्ष 2018 में मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल दस किलोमीटर ग्वाईं-सकंड सड़क का अभी तक भी निर्माण कार्य शुरू न होने पर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना नाराज हो गए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग कर्णप्रयाग के अधिशासी अभियंता पीसी जोशी को अपने दफ्तर से ही फोन कर जवाब तलब कर दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणा के बावजूद भी सड़क निर्माण न करना उदासीनता है। उन्होंने जल्द सड़क निर्माण की प्रक्रिया पूर्ण कर रिपोर्ट मांगी है। दरअसल, तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ग्वाईं से सकंट गांव के लिए दस किलोमीटर सड़क की स्वीकृति दी। लेकिन शुरूआत में सड़क का‌ निर्माण कार्य ग्रामीणों के आपसी विवाद में उलझा रहा, अब जब ग्रामीणों का विवाद सुलझा तो भू-वैज्ञानिकों की टीम ने निरीक्षण कर सड़क पर अत्यधिक मोड़ आने की रिपोर्ट तैयार कर चिन्हित भूमि को खारिज कर दिया है। अब लोनिवि सड़क निर्माण की फिर से कार्ययोजना तैयार करने में जुट गया है।