Home उत्तराखंड विकास कार्यों में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी-तीरथ सिंह रावत

विकास कार्यों में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी-तीरथ सिंह रावत

20
0

चमोली : पूर्व मुख्यमंत्री गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत आजकल अपने लोकसभा क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं प्रत्येक जिलों में जाकर अधिकारियों से विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं इसी के तहत जनपद चमोली के जिला मुख्यालय सभागार में जनपद चमोली में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा)की बैठक ली । बैठक में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित सभी विकास कार्यों को अधिकारी गंभीरता से लें और गांव गांव जाकर योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर समीक्षा करें। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार का उद्देश्य गांव में शोषित वंचित एवं पात्र व्यक्ति को लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके इसके लिए प्रयत्न पूर्वक प्रयास करना होगा। वहीं उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा संचालित मनरेगा के कार्यों की ग्राम स्तर पर समिक्षा एवं त्वरित भुगतान करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना उज्जवला योजना किसान सम्मान निधि विधवा पेंशन वृद्धा पेंशन किसान पेंशन अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति छात्र छात्राओं के लिए आवंटित किए जा रहे छात्रवृत्ति एवं अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के कल्याण के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही है अनेकों योजनाओं की समीक्षा भी की। वही प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की विस्तृत चर्चा कर कार्य प्रगति के आदेश दिए उन्होंने कहा कि जिले में अंतर्वरती क्षेत्रों को जोड़ने के लिए महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से जोड़कर जनता को लाभ मिल सके अधिकारी योजना की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। जल मिशन के तहत हर घर नल हर घर जल योजना के तहत किए जा रहे कार्यो की भी समीक्षा की पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्युत योजना के अंतर्गत सौभाग्य योजना की भी चर्चा की। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत एन आर एच एम योजना के अंतर्गत चलाई जा रही अभियानों की भी गहनता से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शिक्षा स्वास्थ्य बिजली पानी आदि मूलभूत समस्याओं के निदान के लिए हम सबको प्रयत्न पूर्वक प्रयास कर जरूरतमंद को लाभ देने का प्रयास करना चाहिए ।पी एम जी एस वाई की कार्यप्रणाली पर सभी जनप्रतिनिधियों ने प्रश्न उठाये ।इस पर कई योजनाओं पर जांच के आदेश दिए। इस अवसर पर करणप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल थराली विधायक भोपाल राम टम्टा जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी रघुवीर सिंह बिष्ट सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार डिमरी नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हिमानी वैष्णव,रमेश बंडवाल लक्ष्मी प्रसाद पंत प्रमुख शशि देवी यशपाल सिंह नेगी हरीश परमार देवेश्वरी जिले के सभी प्रमुख एवं सभी सदस्य गण व सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे