Home उत्तराखंड 21 से 23 मार्च को आयोजित होगा नन्ददेवी नौटी मेला

21 से 23 मार्च को आयोजित होगा नन्ददेवी नौटी मेला

103
0

कर्णप्रयाग: उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध नंदा देवी सिद्धपीठ नौटी में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला नंदा देवी मेला इस वर्ष 21 से 23 मार्च तक आयोजित किया जाएगा । मेला समिति के अध्यक्ष भुवन नौटियाल की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग नौटी के निरीक्षण भवन में समिति की बैठक आहूत की गई। जिसमें यह निर्णय लिया गया विगत 3 वर्षों में कोरोना काल के कारण मेला स्थगित रहा, इस वर्ष भी भुवन नौटियाल की अध्यक्षता में गठित विगत मेला समिति को ही सर्व समिति से मेले को भव्य व ऐतिहासिक बनाने का निश्चय किया गया। बैठक में सर्व सहमति से मेले के उद्घाटन के लिए क्षेत्रीय विधायक अनिल नौटियाल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री तथा अन्य मंत्री गणों को आमंत्रित करने का भी निर्णय लिया गया मेले में सांस्कृतिक खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ-साथ विभागीय स्टॉल महिला मंगल दलों शिक्षा संस्थान किसकी वन विभाग की सांस्कृतिक दलों के कार्यक्रम वॉलीबॉल टूर्नामेंट लॉटरी आयोजन किए जाने का भी निर्णय लिया गया है बैठक में जिला पंचायत सदस्य विनोद नेगी पूर्व प्रमुख राजेंद्र स्कूल ग्राम प्रधान रीना नेगी , अरुण मैठाणी, सुभाष नौटियाल विनोद चौहान हर्ष वर्धन नौटियाल विक्रम चौधरी अमर सिंह चौधरी सुभाष नौटियाल कैलाश नौटियाल अरुण मैथानी गोवर्धन कैलखुरा पवन रावत गजेंद्र नेगी गब्बर सिंह रावत मनोहर सिंह रावत राजेश सिमटी आदि मौजूद रहे