चमोली: 130 ग्राम अवैध कीडाजड़ी के साथ थाना नन्दानगर पुलिस ने 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, परिवहन में प्रयुक्त वाहन सीज,पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार द्वारा भारतीय वन अधिनियम के अंतर्गत प्रतिबंधित अवैध वन संपदा की तस्करी पर रोकथाम व अवैध तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों की धर पकड़ हेतु कड़ी कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। महोदय के आदेश के अनुपालन में थाना नन्दानगर क्षेत्र में वन्य उपज की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों की धर पकड़ हेतु गठित टीम द्वारा दिनांक 25.10.24 की रात्रि को मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान सुतोल रोड सगोला के पास वाहन *संख्या HR-30Y-6579* को रोका गया। जिसके वाहन चालक *राजेश पुत्र किसन लाल निवासी चाँदहट जिला पलवल हरियाणा* की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से *130 ग्राम अवैध कीड़ा जड़ी (यारसा गम्बू)* बरामद हुई, जिसका अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में मूल्य लगभग 1,50,000/-(एक लाख पचास हजार) के करीब है, बरामदगी के आधार पर मौके पर आवश्यक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त उपरोक्त को थाना नन्दानगर लाया गया। अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना नंदा नगर में मु0अ0सं0-33/2024, धारा -26ग/41/42/52 भा0व0अधि0 1927, धारा-3/28 उ0ख0इ0ल0 व वन उपज नियामावली 2012* के तहत अभियोग पंजीकृत कर परिवहन में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया। अभियुक्त उपरोक्त को न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.