Home आलोचना पलसारी-बमियाला सडक पर सुधारीकरण कार्य में लापरवाही को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश

पलसारी-बमियाला सडक पर सुधारीकरण कार्य में लापरवाही को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश

35
0

गोपेश्वर- जिलामुख्यालयग के समीप दोगडी, कांडई, बमियाला गांवों जोडने वाली पलसारी- बमिलया सडक के सुधारीकरण कार्य में हो रही लापरवाही को लेकर लोगों में खासा आक्रोश हैं। स्थानीय लोगांे का कहना है कि सडक पर स्करवर, पुश्ते के साथ अन्य सुधारीकरण होना है जिसमें विभाग द्वारा निविदा भी निकाली गई और ठेकदारों द्वारा टेण्डर डाला गया लेकिन विभाग द्वारा ठेकेदारों के बाॅण्ड नहीं बनाये गये जिसका खामियाजा ग्रामीणों को झेलना पड रहा है। ग्रामीणों का आक्रोश है कि विभाग किसी भी तरह से अपनी जिम्मेदारी केा लेकर गंभीर नहीं हें ऐसे में ग्रामीणों का कहना है कि इस सडक की स्थिति सफर करने लायक नहीं हे जगह जगह पर गडडे बने हुए है जो जोखिम भरे हुए हैं ऐसे में ग्रामीणों ने विभाग को चेतावनी दी है कि अगर समय पर पलसारी-बमियाला सडक का सुधारीकरण का कार्य शीघ्र शुरू नहीं किया जाता है तो ग्रामीणों को विभाग के खिलाप सडकों पर उतरने को मजबूर होना हेागा। इस अवसर पर क्षेत्रपंचायत सदस्य, भरत सिंह सरपंच, सतेन्द्र सिंह, दिनेश तिवाडी, राजा तिवाडी, दिनेश आदि मोजूद रहे।