Home उत्तराखंड नवीन के हत्यारों को पुलिस ने पहुचाया जेल,

नवीन के हत्यारों को पुलिस ने पहुचाया जेल,

13
0

चमोली: जिला मुख्यालय गोपेश्वर में हत्या के मामले में पुलिस ने पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव ने बताया कि 29 अक्टूबर 2023 को जमुना पवार पत्नी नवीन पंवार थाना गोपेश्वर में तहरीर दी कि उनके पति नवीन पवार डोईवाला निवासी जो कि वर्तमान समय में जिला अस्पताल में कार्यरत था उन्हें अज्ञात व्यक्ति द्वारा जान से मारने की नीयत से उन पर जानलेवा हमला करते हुए उन्हें गंभीर घायल किया, पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए मामले की गंभीरता से विवेचना की पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया की 24 अक्टूबर 2023 की रात्रि होटल में शराब पीने के दौरान मृतक द्वारा उनका वीडियो बनाया जा रहा था जिसमें आपसी विवाद हो गया था, इसके बाद अभियुक्त द्वारा नवीन पवार के सिर पर लोहे की एंगल से वार किया गया और उसे घायल अवस्था में वही छोड़कर भागे लेकिन उसके बाद नवीन पवार घायल स्थिति में उन्हें चलता हुआ दिखाई दिया अभियुक्त द्वारा दोबारा से नवीन पवार के साथ मारपीट की गई ओर मृतक समझकर छोड़ कर भाग गये।
पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया।