Home उत्तराखंड सी.बी.एस.सी संचालित 117 विद्यालयों में आयोजित की गई राष्ट्रीय सर्वेक्षण परीक्षा...

सी.बी.एस.सी संचालित 117 विद्यालयों में आयोजित की गई राष्ट्रीय सर्वेक्षण परीक्षा “परख”

8
0

चमोली: जनपद में 4 दिसम्बर 2024 को राष्ट्रीय स्तर पर “परख” राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 परीक्षा का आयोजन किया गया । गौरतलब है कि चमोली जनपद के सी.बी.एस.सी. द्वारा संचालित कुल 117 विद्यालयों में यह परीक्षा सम्पन्न करायी गयी । परख कार्यकम के जिला संयोजक विमल राणा ने बताया कि गुणवत्ता सर्वेक्षण परीक्षा ग्रेड 3 , ग्रेड 6 व ग्रेड 9 के आधार पर प्रश्नावली/ओ. एम.आर तकनीक के साथ योजनाबद्ध तरीके से आयोजित किया गया । परख 2024 परीक्षा सम्पन्न कराने में चमोली जिले के 129 पर्यवेक्षकों तथा 139 एफ.आई ने सहभागिता निभाई।राष्ट्रीय परख सर्वेक्षण 2024 का मुख्य उद्देश्य नई शिक्षा नीति के लिए बुनियादी, प्रारम्भिक और मध्य चरण के अंत में छात्रों को लक्षित करना है जिसमें प्रश्नावली(AT) (PQ) , शिक्षक प्रश्नावली (TQ) , और स्कूल प्रश्नावली (SQ) को सर्वाधिक महत्व दिया गया। चमोली जनपद में यह अति महत्वपूर्ण परीक्षा सी. बी. एस.सी. द्वारा चयनित डी.एल.सी. विमल सिंह राणा ( प्रधानाचार्य पीस पब्लिक स्कूल) के दिशा निर्देशन में सफलतापूर्वक सम्पन्न कराई गई ।