Home उत्तराखंड नयी बाइक के शौक ने पहुचाया जेल

नयी बाइक के शौक ने पहुचाया जेल

14
0

*बाबा से 3 लाख से अधिक की लूट की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को गोविन्दघाट पुलिस ने किया गिरफ्तार।*

थाना गोविन्दघाट पर आकर *रामलखन हनुमान दास निवासी पाण्ड़ुकेश्वर जनपद चमोली उम्र 52 वर्ष* ने तहरीर दी कि वह 10-12 वर्षों से पाण्डुकेश्वर में रहता है और दान दक्षिणा से अपना जीवन यापन करता हूँ। रात्रि को 1 बजे के आसपास तीन लड़के लगभग 18-20 वर्ष उम्र के मेरे पास आये व मुझ से बीड़ी माचिस माँगने लगे। मेरे द्वारा मना करने पर मेरे साथ गाली गलौच की व मेरे हाथ से पोटली जबरदस्ती छीन कर स्कूटी में भाग गये। *मेरी पोटली में दान दक्षिणा के 2-3 लाख रुपये व चांदी के गिलास व पहनने के कपड़े थे।* तहरीर के आधार पर थाना गोविन्दघाट पर मुकदमा पंजीकृत किया गया एवं अभियुक्तों की तलाश प्रारम्भ की गई।
उपरोक्त लूट की घटना का यथाशीघ्र अनावरण करने हेतु * पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे * द्वारा घटना गंभीर प्रकृति का होने के कारण गंभीरता से संज्ञान लिया गया एवं मुकदमे से संबंधित अभियुक्तो व माल की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया। जिसमे पुलिस उपाधीक्षक चमोली धन सिंह तोमर के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष गोविन्दघाट नरेन्द्र सिंह द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए उप0नि0 विनोद चौरसिया के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। जिसपर गठित टीम द्वारा *बाबा द्वारा बताये गये हुलिये के व्यक्तियों की तलाश शुरु की गयी एवं घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों का गहनता से अध्ययन किया गया व अपने स्तर से गठित जानकारियों की कडी को जोडते हुए अभियुक्तगणों के फोटो तैयार किए गए व अभियुक्तो की तलाश हेतु सुरागरसी पतारसी की गयी।* गठित पुलिस टीम विष्णुप्रयाग पुल से पहले बलदौडा पुल को जाने वाले रास्ते में आकस्मिक चैकिंग की गयी। बताये गये हुलिये के अनुसार 01 बाईक आती हुयी दिखी जिन्हें रोकने का कहा गया तो उनके द्वारा धीरे से बाईक को पीछे मोडने का प्रयास किया गया। बाबा से पूछने पर बताया कि ये ही तीनों लड़के थे जिन्होनें उस रात को मेरे साथ लूट की थी। जिस पर अभियुक्त *1- अखिलेश पुत्र गुड्डू लाल निवासी फॉरेस्ट कॉलोनी जोशीमठ उम्र- 18 वर्ष* व दो नाबालिक किशोरों को मौके से संरक्षण में लेकर लूट की घटना का सफल अनावरण किया गया एंव वादीगण तथा उच्चाधिकारीगणो द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई।