Home उत्तराखंड जागरूकता पखवाडा के अन्तर्गत, एनसीसी कैडेट्स ने निकाली रैली

जागरूकता पखवाडा के अन्तर्गत, एनसीसी कैडेट्स ने निकाली रैली

29
0

नशे से जागरुकता पखवाड़ा के अन्तर्गत चमोली पुलिस ने चलाया जागरुकता अभियान, एनसीसी कैडेटों ने रैली निकालकर नशे से दूर रहने का दिया संदेश।

जागरूकता पखवाड़ा ”* मनाते हुए मादक पदार्थों /ड्रग्स का सेवन ना किये जाने, इनके प्रयोग से होने वाले दुष्परिणामों आदि के सम्बन्ध मे जनपद में अधिक से अधिक लोगों को जागरुक किए जाने हेतु जारी निर्देशों के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन नताशा सिंह के पर्यवेक्षण मे *राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एनसीसी कैडेटों* ने गोपेश्वर नगर क्षेत्रान्तर्गत नशा मुक्त समाज की लेकर नशा मुक्त रैली निकाली। पुलिस द्वारा मुख्य बाजार में नशा मुक्त रैली का आयोजन पोस्टर बैनर के साथ किया गया। इस दौरान नारों के माध्यम से आम लोगों को जागरुक करने के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर पम्पलेट चस्पा किए गए। लोगों को रैली के माध्यम से जानकारी दी कि नशा एक बुराई है। नशा मुक्त व अपराधमुक्त समाज की स्थापना के लिए हम सभी को मिलकर कदम उठाने होंगे , तभी यह मुहिम सार्थक होगी। इस अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए जन सहयोग अति आवश्यक है। नशा व्यक्ति के शरीर के लिए तो हानिकारक है ही साथ में यह अपराध करने का मुख्य कारण भी बनता है। उक्त रैली में 50 से अधिक एनसीसी कैडेटों ने प्रतिभाग किया।
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन नताशा सिंह, कर्नल दीपेन्द्र सिंह, कैप्टन मदन सिंह नेगी, एडीटीएफ प्रभारी मनोज नेगी आदि मौजूद थे।