Home उत्तराखंड नन्दाकिनी में गिरी गाय का एनडीआरएफ ने किया सफल रेस्क्यू

नन्दाकिनी में गिरी गाय का एनडीआरएफ ने किया सफल रेस्क्यू

28
0

नंदानगर घाट स्थित सितेल सड़क पर एक गाय चुगान करते हुए लगभग 30 फिट नीचे नंदाकिनी नदीं में गिर गई सुबह जब स्थानीय ब्यापारी और स्थानीय लोगों द्वारा उक्त घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को दी पुलिस प्रशासन एवम तहसील प्रशासन द्वारा घायल गाय को निकालने का प्रयास किया गया किन्तु नदी का जलस्तर ज्यादा होने से कठिनाई हुई उसके पश्चात 15 एन डी आर एफ की टीम को सूचना भेजी गई तत्पश्चात कमांडिंग ऑफिसर सुदेश कुमार दराल के निर्देशानुसार इन्स्पेक्टर अमलेश कुमार अपनी टीम सहित घटना घटना स्थल पर पहुंचे काफी मसक्कत के बावजूद स्थानीय लोगों पुलिस प्रशासन तहसील प्रशासन पशुपालन विभाग सभी के सहयोग से गाय को नंदाकिनी नदी से सफल resque किया गया तथा पशुपालन विभाग के द्वारा तत्पश्चात घायल गाय को प्राथमिक उपचार भी दिया गया इस दौरान स्थानीय लोगो ने कहा कि ऐसी घटनाएं पूर्व में भी हुई है कई बार इसी स्थान से पूर्व में भी गायें गिरी हैं उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग कर्णप्रयाग की लापरवाही से इस प्रकार की घटना घट रही हैं क्योकि जिस स्थान से इन घटनाओं की पुनरावृत्ति हो रही है वह मुख्य बाजार कुरुड़ पुल से महज 20 मीटर की दूरी पर है तथा भविष्य में यहां अगर रेलिंग न कि गई तो कभी भी कोई इंसानी घटना भी यहाँ पर घट सकती है।
रेस्क्यू टीम में हवलदार विक्रम कांस्टेबल आनंद धीरज नीरज मान सिंह सुरेंद्र सिंह आनंद उपाध्याय पोपेंद्र शामिल थे