Home उत्तराखंड जिलाधिकारी कार्यालय में पीआरडी जवानों का प्रदर्शन नौकरी के हटाने को लेकर...

जिलाधिकारी कार्यालय में पीआरडी जवानों का प्रदर्शन नौकरी के हटाने को लेकर आक्रोश पीआरडी जवानों ने उग्र आंदोलन की धमकी

23
0

विभाग और जिला प्रशासन पर लगाया उत्पीडन का आरोप
कहा जब जरूरत थी तब नौकरी दी, और अब बिना पूछे ही हटा दिया गया। दो माह की नौकरी के बाद अचानक नौकरी से निकाल दिए जाने के आक्रोशित पीआरडी जवानों में जिलाधिकारी कार्यालय में जमकर बबाल काटा और विभाग व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। पीआरडी जवानों ने आरोप लगाया कि जब उनकी जरूरत थी तब उन्हें तत्काल नौकरी पर लगा दिया गया और अब बिना पूछे ही निकाल दिया गया है। कहा कि 90 जवानों को हटा दिया गया है और 110 को बरकरार रखा गया है। पीआरडी जवानों ने कहा कि रातोंराते आदेश जारी कर दिए गए है, लेकिन जिन जवानों को हटाया गया, पूर्व किसी भी प्रकार कोई सूचना नहीं दी गई। कहा कि वहीं जवान नौकरी पर तैनात है जिनकी पहचान है और पहुंच है, बाकी पीआरडी जवानों को तत्काल निकाल दिया गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि दो माह की नौकरी करने के बाद अभी मानदेय का भी भुगतान नहीं किया गया है। वहीं पीआरडी जवान जिलाधिकारी से वार्ता करना चाहते थे, लेकिन वार्ता नहीं हो पाई। अब उन्होंने चतावनी दी है कि यदि जल्द उन्हें वापस नौकरी पर नहीं रखा जाता तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
वहीं जब इस सम्बंध में अपर जिलाधिकारी दीपेन्द्र नेगी से जानकारी ली तो उन्हें मामले को हल्के लेते हुए कहा कि पीआरडी जवानों ने मांग पत्र दिया है, जिसे देखे लिया जाएगां।