Home उत्तराखंड टैक्स लेने गयी टीम को व्यापारियों ने लौटाया

टैक्स लेने गयी टीम को व्यापारियों ने लौटाया

26
0

गोपेश्वर। चमोली जनपद के सीमा क्षेत्र में स्थित पोखरी विकास खंड के खूबसूरत पर्यटन स्थल मोहनखाल में सुविधाओं का अकाल है। यहां पेयजल, सार्वजनिक शौचालय, साफ-सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है। बाजार में चमोली जनपद की जिला पंचायत की टीम टैक्स लेने पहुंची तो, व्यापारियों ने सुविधाएं देने के बाद ही टैक्स जमा करने का एलान किया। जिस पर टीम वापस लौट गई।

मोहनखाल बाजार चमोली और रुद्रप्रयाग जनपद की सीमा पर स्थित है। यह समीपवर्ती कई गांवों का एकमात्र बाजार है। लेकिन यहां सुविधाएं नहीं हैं। पेयजल की समस्या लगातार बनी हुई है। एक सार्वजनिक शौचालय तक की यहां सुविधा नहीं है। जिससे व्यापारियों के साथ ही बाजार में पहुंचने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रेन डीलर देवी प्रसाद थपलियाल का कहना है कि जिला पंचायत से पूर्व में भी सुविधाएं दिए जाने की मांग की गई, लेकिन आज तक कोई सुविधा नहीं मिल पाई है। जिससे व्यापारियों ने निर्णय लिया है कि जब तक बाजार में सुविधाएं नहीं दी जाएंगी, तब तक टैक्स का भुगतान नहीं किया जाएगा। इधर, जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी श्याम लाल ने कहा कि बाजारों में सुविधाएं देने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। मोहनखाल में भी सुविधाएं विकसित की जाएंगी।