Home उत्तराखंड उतराखण्ड की नेहा बहुगुणा द्वारा लिखित फ़िल्म “आफताब ए इश्क” हुई रिलीज

उतराखण्ड की नेहा बहुगुणा द्वारा लिखित फ़िल्म “आफताब ए इश्क” हुई रिलीज

47
0

फिल्मों की स्क्रिप्ट राइटिंग के क्षेत्र में उत्तराखंड की एक प्रतिभा नेहा बहुगुणा का नाम भी जुड़ गया है। पेशे से कम्युनिकेशन डिजाइनर नेहा ने आफताब ए इश्क फिल्म से स्क्रिप्ट राइटिंग के कैरियर की शुरुआत की। हालांकि अपना व्यवसायिक कैरियर के अलावा साहित्य सृजन में भी उनकी खास रुचि रही है। इसके अलावा उत्तराखंड के पारंपरिक परिधानों को अंतरराष्ट्रीय फलक पर पहचान दिलाने में अहम भूमिका रही है।

यह फ़िल्म जी स्टूडीओ ने प्रडूस की है।इसके निर्देशक इंद्रजीत नटोजी हैं। मुख्य भूमिका में नेहा शर्मा है। फिल्म में उत्तराखंड के अदाकर दीपक डोबरियाल, प्रसिद्द गायिका इला अरुण, नमित दास, अरुण सियाल, विक्रम कोचर हैं।


फिल्म की कहानी लल्लो नाम की एक लड़की पर केन्द्रित है । जिसके प्रेम के मार्ग में कई बाधाएँ आती हैं। फ़िल्म में कॉमडी ,संशपेंश का मिश्रण है। ये एक हंगरीयन फ़िल्म पर आधारित कहानी है। फिल्म जी फ़ाइव ऑनलाइन प्लाट्फ़ोर्म पर रिलीज़ की गयी है।
नेहा बाल साहित्य में काफ़ी समय से काम कर रही है। अपने करिअर की शुरुआत “द आर्ट रूम” नामक टी वी शो से की। जिसमें क्रीएटिव डिरेक्टर रही। “इंजिनीयर दिस -२” में भी क्रीएटिव डिरेक्शन किया और डिज़्नी के लिए “ओए गोलू” नाम के शो पर लेखक कर चुकी है। इसके अलावा साथ – साथ साइकल, चकमक और प्लूटो नाम की बाल पत्रिकाओं में नियमित लेखन कर रही हैं
। कम्यूनिकेशन डिज़ाइनर के तौर पर नेहा ने कुनकुन देवनागरी फ़ॉंट बनाया जो एयरटेल कम्पनी भारत भर में अपने होर्डिंग और ऐड्ज़ में प्रयोग करती है।
आफ़आब ए इश्क़ उनकी पहली फ़िल्म है ,जिसे बनने में दो साल का समय लगा।