Home उत्तराखंड न्यू ईयर और क्रिसमस को लेकर तहसील प्रशासन ने कसी कमर

न्यू ईयर और क्रिसमस को लेकर तहसील प्रशासन ने कसी कमर

87
0

जोशीमठः शीत काल के दौरान चारधाम यात्रा , बदरीनाथ, हेमुकण्ड साहिब के साथ फूलों की घाटी में आवाजाही बंद हो जाती है। लेकिन  आॅली में देश विदेश से पर्यटकों का हुजूम उमडने लगता है। ऐसे में तहसील प्रशासन जाश्ेाीमठ ने क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर तैयारियां शुरु कर दी है। यहां सोमवार को उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी ने पर्यटन विभाग के साथ ही सभी विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर सयम से व्यवस्थांए चाक.चौबंध करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सुचारु यातायात के लिये ट्रफिक प्लान बनाते हुए जाम की संभावना वाले स्थानों को चयनित कर तैयारी करने के निर्देश भी दिये हैं।


सोमवार को उपजिलाधिकारी कार्यालय में क्रिसमस और न्यू ईयर ईव पर औली पहुंचने वाले पर्यटकों की सुविधाओं को लेकर अधिकारियों से चर्चा की गई। इस दौरान एसडीएम कुमकुम जोशी ने जहां लोनिवि के अधिकारियों को बर्फवारी की संभवना देखते हुए सड़कों को सुचारु रखने के लिये पर्याप्त जेसीबी मशीनों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। वहीं नमक और चूने का भंडारण करने की बात कही। वहीं ऊर्जा निमग और जल संस्थान को बर्फवारी के दौरान विद्युत और पेयजल सप्लाई सुचारु रखने के लिये किये जाने वाले सभी इंतजाम करने के भी आदेश दिये। साथ ही स्वास्थ्य विभागए पर्यटन विभाग और जीएमवीएन को भी सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने यातायात बढने पर जाम की संभावना वाले स्थानों पर पुलिस अधिकारियों को पुलिस जवानों की तैनाती के निर्देश दिये हैं। इस मौके पर सभी विभागीय अधिकारी मौजूद थे।