Home एक नज़र में चार दिवसीय कृषि उद्यान एवं पर्यटन विकास मेले का विधायक ने किया...

चार दिवसीय कृषि उद्यान एवं पर्यटन विकास मेले का विधायक ने किया शुभारम्भ

42
0

गैरसैंण: चार दिवसीय कृषि उद्यान एवं पर्यटन विकास मेले की आज से भब्य शुरुआत। कर्णप्रयाग विधायक अनिल नोटियाल ने कृषि उद्यान एवं पर्यटन विकास मेले का शुभारंभ किया।
चार दिवसीय कृषि उद्यान एवं पर्यटन विकास मेला आज से शुरू होने के साथ ही लोगो मे मेले को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है, कोरोना का प्रभाव इस मेले पर भी दिखा जिस कारण से 2 वर्ष मेला नही हो पाया, गैरसैण में आयोजित इस मेले में सांस्कृतिक धार्मिक झलक देखने को मिलती है वही महिला समूहों द्वारा स्थानीय उत्पादों के स्टाल लोगो को खासा आकर्षित करते है।

गैरसैंण में चार दिवसीय कृषि उद्यान एवं पर्यटन विकास मेला रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ सुरु हो गया है। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री प्रतिनिधि अनिल नोटियाल ने मेले को दो लाख रुपये की सहायता दिए जाने की घोषणा के साथ मेले में प्रितिभाग करने वाले महिला मंगल दलों व विद्यालयों को यथोचित सहयोग करने का अस्वासन दिया।

 

नगर स्थित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली तिराहा से गढ़वाल मंडल विकास निगम व नगर पंचायत कार्यालय तक सड़क को इंटरलॉक टायल से आच्छादित किये जाने पर सहमति ब्यक्त कर उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेस सरकार विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं। पहाड़ में मेलों के विकास व पर्यटन को बढ़ावा दिए जाने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं।

मेले की प्रथम संगीत संध्या लोक गायिका संगीत ढोण्डियाल के नाम रही। संगीता ढोण्डियाल के गीतों पर मेलार्थी जमकर थिरके।