Home आलोचना जब गैरसैण में कुछ नही था कांग्रेस ने सत्र करवाया, भाजपा विधायक...

जब गैरसैण में कुछ नही था कांग्रेस ने सत्र करवाया, भाजपा विधायक नही आना चाहते गैरसैण:भण्डारी

14
0

चमोली: गैरसैण में बजट सत्र करवाये जाने को लेकर बद्रीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी ने विधानसभा अध्यक्ष को उत्तराखंड के लोगों की भावनाओं के परिपेक्ष में लिखा। विधानसभा अध्यक्ष को कुछ दिन पूर्व विधायकों के भाजपा दल के कुछ विधायको ने गैरसेन में बजट सत्र ना करवाए जाने को लेकर एक पत्र लिखा था जिसके बाद बजट सत्र देहरादून में करवाना सुनिश्चित हुआ जिस पर सोशल मीडिया के माध्यम से विधायको के प्रति लोगो मे भारी नाराजगीं देखने को मिली।वहीं अब बद्रीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी ने अपने एक पत्र के माध्यम से विधानसभा अध्यक्ष से बजट सत्र पर पुनर्विचार कर सत्र को गैरसाय में करवाए जाने की मांग रखी है उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड राज्य निर्माण की अवधारणा यही थी कि पहाड़ के लोगों की बात पहाड़ में बैठकर की जाए ताकि यहां की मूल समस्याओं के समाधान को लेकर सरकारें निर्णय ले सकें उन्होंने यह भी कहा कि जब गैरसैण में कुछ नहीं था तब कांग्रेस सरकार ने अनेक चुनौतियों का सामना करते हुए टेंट में और स्कूली भावनाओं पर जन भावनाओं को देखते हुए सत्र आयोजित किए थे लेकिन आज घर्षण में सभी संसाधन होने के बावजूद भी विधायक गैरसैन में सत्र न करवाए जाने के पत्र विधानसभा अध्यक्ष को देते हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है। वही बद्रीनाथ विधायक के इस पत्र से लोग विधायक की वाहवाही कर रहे हैं।