Home उत्तराखंड पुरूष नसबंदी पखवाडे का शुभारम्भ, सभी विकास खंडों में लगगें कैम्प

पुरूष नसबंदी पखवाडे का शुभारम्भ, सभी विकास खंडों में लगगें कैम्प

37
0

गोपश्वरःपुरूषों ने परिवार नियोजन अपनाया सुखी परिवार को आधार बनाया। इस थीम के साथ रविवार को जनपद में पुरूष नसबंदी पखवाड़े का शुभारंभ हो गया है। इस पखवाडे के तहत 4 दिसंबरए 2022 तक जनपद के सभी विकासखंडों में पुरूष नसबंदी कैंप लगाए जाएंगे।

रविवार को जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाण् एसपी कुडियाल ने पुरूष नसबंदी पखवाडे का शुभारंभ किया। उन्होने कहा कि पुरूष नसबंदी पखवाडे का उदेश्य सामुदायिक स्तर पर परिवार नियोजन व परिवार नियोजन के साधनों के बारे में समाज को जागरूक करना है। पुरूष नसबंदी के लिए प्रत्येक लाभार्थी को दो हजार की प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है। जो लाभार्थी के खाते में सीधे ट्रॉसफर की जाती है। बताया कि पखवाडे के शुभारंभ के अवसर पर चार पुरूषों ने स्वेच्छा से नसबंदी सेवा प्राप्त की। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाण् जीएस राणाए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाण् उमा रावतए वरिष्ठ सर्जन डाण् एलसी पुनेठाए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्मिक उदय सिंहए विपिन मालगुडीए विनीत आदि मौजूद थे।