Home उत्तराखंड 5माह बाद भी आपदा प्रभावित जगहों पर नही हुवा कार्य, ग्रामीण नाराज

5माह बाद भी आपदा प्रभावित जगहों पर नही हुवा कार्य, ग्रामीण नाराज

40
0

जोशीमठ: 17-18 अक्टूबर 2021 को चमोली जिले के सीमांत घाटे में भारी बारिश के चलते कई गांव के संपर्क मार्ग पेयजल लाइनें और सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हो गए थे, इसके बाद ग्रामीणों ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा दीवार संपर्क मार्गों को ठीक किए जाने की मांग की ग्राम प्रधान लक्ष्मण रावत बताते हैं तहसील प्रशासन से जिला प्रशासन के साथ-साथ मुख्यमंत्री के सामने भी भलगांव की समस्या को रखा , कई बार गांव की व्यवस्थाओं को लेकर ज्ञापन सौपा लेकिन वर्तमान समय तक किसी भी तरह की कार्यवाही न होना दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होंने कहा कि सरकार पलायन रोकने की बात करती है आज कई गांव ऐसे है जो आपदा प्रभावित होने के कारण खुद को सुरक्षित नही समझ रहे और सरकार की अनदेखी के कारण पलायन करनेको मजबूर हैं।