Home राजनीति एबीवीपी के उपाद्यक्ष पद के दावेदार का नामांकन अवैध: एनएसयूआई

एबीवीपी के उपाद्यक्ष पद के दावेदार का नामांकन अवैध: एनएसयूआई

20
0

चमोली: राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर छात्रसंघ चुनाव के नामांकन प्रक्रिया पूरी हुई जिसमें कुल 12 छात्र प्रतिनिधियों ने अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव अन्य पदों पर नामांकन पर्चा भरा। एनएसयूआई ने एबीवीपी के उपाद्यक्ष पद के दावेदार का नामंकन अवैध बताया और उसे निरस्त करने की मांग रखी, इस दौरान एक छात्र महाविद्याल की छत में चढ़ गया। विद्यालय प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने छात्र को छत से उतारा। नामांकन भरने के बाद एनएसयूआई छात्र संगठन ने महाविद्यालय प्रशासन से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उपाध्यक्ष पद के दावेदार के नामांकन को रद्द करने की माग की, एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उपाध्यक्ष पद के दावेदार का महाविद्यालय नंदा नगर घाट में भी प्रवेश है जो छात्र 2 महाविद्यालयों में प्रवेश रखता है वह चुनाव नहीं लड़ सकता है उन्होंने आरोप लगाया कि महाविद्यालय प्रबंधन भी इसमें लीपापोती कर रहा है
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह संगठन मंत्री अमित मिश्रा ने कहा कि छात्र द्वारा महाविद्यालय में प्रवेश लेते समय सारी प्रक्रिया पूरी की गई है और इसमें छात्र के पास कॉलेज का आई कार्ड और फीस रसीद है जिसके आधार पर छात्र महाविद्यालय मैं किसी भी पद के लिए चुनाव लड़ सकता है।

महाविद्यालय की प्राचार्य नौटियाल ने कहा कि एनएसयूआई द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है जिसमें अगर जांच सही पाई जाती है तो छात्र का चुनाव निरस्त माना जाएगा उन्होंने यह भी कहा कि अगर चुनाव परिणाम आने के बाद भी अगर एनएसयूआई द्वारा लगाए गए आरोप सिद्ध होते हैं तो उस प्रत्याशी को अवैध घोषित करते हुए दूसरे नंबर के प्रत्याशी को जीता हुआ माना जाएगा

इस दौरान एबीवीपी के अमित मिश्रा, चेन सिंह, विपिन कंडारी, दीपक बिष्ट धीरज सिंह।
वही एनएसयूआई के जिला अद्ययक्ष संदीप नेगी, सूर्य पुरोहित, सुधीर सिंह, सुमित अश्वाल आदि मौजूद रहे।