Home उत्तराखंड ब्रेकिंग: वाहन दुर्घटना में 2की मौत

ब्रेकिंग: वाहन दुर्घटना में 2की मौत

24
0

टिहरी जिले केनरेंद्रनगर थाना के गजा चौकी के अंतर्गत गजा-डांडाचली-चम्बा मोटर मार्ग पर दुआकोटीधार के पास एक टाटा सूमो खाई में गिर गई। जिसमें सवार दो लोगों की मौके पर और एक की नरेंद्रनगर अस्पताल में मौत हो गयी जबकि 11 अन्य घायल हो गए। नरेंद्रनगर के थानाध्यक्ष गोपाल दत्त भट्ट ने बताया कि उक्त मार्ग पर वाहन संख्या यूके-07टीए-0530 दुआकोटी धार से करीब 150 मीटर खाई में गिरी। वाहन में 14 व्यक्ति सवार थे, जिसको स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों ने 108 सेवा की मदद से सरकारी अस्पताल गजा व नरेंद्रनगर अस्पताल भिजवाया।
दुर्घटना में धर्मवीर असवाल (45) पुत्र कर्म सिंह असवाल निवासी ग्राम कठूड और रितिका (21) पुत्री दीपा सिंह निवासी अमसारी गांव और जगवीर सिंह रावत (40) पुत्र रतन सिंह रावत निवासी थनयूल, गजा टिहरी गढ़वाल की मौत हो गई।

जबकि घायलों में 1-विकास पांडे पुत्र सत्य प्रसाद निवासी मटियाली उम्र 35 वर्ष
2-साक्षी पुत्री खुशीराम जखमोला निवासी पाली उम्र 19 वर्ष
3-कलावती पत्नी स्व0 सुभाष निवासी उत्तरकाशी उम्र 60 वर्ष
4-वीरेंद्र सिंह पुंडीर पुत्र शंकर सिंह निवासी फलसरी उम्र 52 वर्ष (चालक )
5-सृष्टि पुत्री अनिल निवासी खांड तल्ला उम्र 11 वर्ष
6- पूजा पुत्री खुशीराम निवासी पाली उम्र 22 वर्ष
7- वंश पुत्र सुभाष निवासी खांड तल्ला उम्र 8 वर्ष
8-गौतम पुत्र सुभाष निवासी उत्तरकाशी उम्र 19 वर्ष
9-दीपा देवी पत्नी कुंदन लाल निवासी पलोगी उम्र 65 वर्ष
10-श्रीमती प्रवासी पत्नी अनिल सजवान निवासी खांड तल्ला उम्र 35 वर्ष
11-अदिति पुत्री विकास पांडे निवासी मटियाली डेढ़ वर्ष
रेस्क्यू टीम में थानाध्यक्ष के अलावा, एसडीआरएफ इंचार्ज कवीन्द्र सजवाण, गजा चौकी प्रभारी विजय थपलियाल, हेड कांस्टेबल मनीष सिंह, विजयपाल शामिल रहे।