Home उत्तराखंड नन्दा नगर में 7 दिवसीय एनएसएस शिविर

नन्दा नगर में 7 दिवसीय एनएसएस शिविर

40
0

चमोली
नंदानगरः राजकीय महाविद्यालय घाट का सात दिवसीय एनएसएस शिविर पर्यटन ग्राम रामणी में शुरू हुआ। पहले दिन स्वयं सेवी छात्र-छात्राओं ने गांव के आम रास्तों, सड़क और विद्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाया। छात्र-छात्राओं ने क्षेत्र में स्थित प्रसिद्घ नंदा देवी राजराज मार्ग और लार्ड कर्जन रोड के बारे में भी जानकारी हासिल की। कार्यक्रम अधिकारी डा. दीपक कुमार के ‌नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने ग्रामीणों को स्वच्छता, नशामुक्ति और पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरुक किया।

ग्राम प्रधान ने कहा कि इस तरह के कैंप छात्र-छात्राओं में जागरूकता व समाज के प्रति उनकी भागीदारी बताने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कैंप के माध्यम से एनएसएस विद्यार्थी अपनी मुख्य भूमिका निभाते हुए समाज को अलग-अलग विषय पर अलग-अलग तरीकों से जागरूक करते हैं। कैंप के दौरान कार्यक्रम अधिकारी डाम् दीपक कुमार ने स्वयं-सेविकाओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि कैंप के माध्यम से बच्चों में राष्ट्र निर्माण के गुण विकसित किए जाएंगे।

शिविर के दौरान स्वयं सेवियों ने स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, यातायात के नियम, पर्यावरण संरक्षण, डिजिटल इंडिया, पराली जलाना-प्रदूषण का कारण, नशा मुक्त भारत व सात दिवसीय विशेष शिविर की थीम आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आत्मनिर्भर भारत आदि विषयों पर अपना कार्य नियोजन करेंगे।