Home उत्तराखंड इस गांव की महिलाओं ने सार्वजनिक कार्यो में शराब परोसने पर किया...

इस गांव की महिलाओं ने सार्वजनिक कार्यो में शराब परोसने पर किया दंड का प्रावधान

38
0

गोपेश्वर : चमोली जिले के सीमांत गांव पाणा गांव में महिला मंगल दल ने शराब के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। महिलाओं ने शराब परोशने पर पूरी तरह प्रतिबध लगाने का फैसला किया है। शुक्रवार को गांव में आयोजित खुली बैठक में महिला मंगल दल से जुडी महिलाओं का कहना था कि शराब के बढते प्रचलन से गांव की आपसी सौहार्द व वातावरण प्रभावित हो रहा है। कहा गया कि अब से गांव में होने वाले किसी भी सार्वजनिक समारोह तथा परिवारिक उत्सवों में शराब कोई नही परोसेगा। यदि प्रतिबंध के बाद भी किसी ने शराब पीने व पिलाने की जुर्रत की तो, उसका न केवल सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा, बल्कि जुर्माना भी वसूला जाएगा। ग्राम प्रधान पाणा कलावती देवी की अध्यक्षता तथा महिला मंगल दल अध्यक्ष सरस्वती देवी के संचालन में हुई ग्रामवासियों की बैठक में गांव को स्वच्छ रखने के लिए प्रत्येक घर में जा कर यह मूहिम चलाई गई। इस मौके पर मीना देवी, मथूरा देवी, मंजू देवी, गंगा देवी, कमला देवी, भागा देवी, देवकी देवी आदि मौजूद थे।