Home उत्तराखंड राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का 7 दिवसीय शिविर का रंगारंग कार्यक्रम...

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का 7 दिवसीय शिविर का रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ शुभारंभ

37
0

(पोखरी)/ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पोखरी – के 7 दिवसीय राष्ट्रीय सेवायोजना (NSS) के कार्यक्रम का शुभारम्भ समारोह आज से पाब गांव में शुरू हुआ !वही बतौर मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान संतोषी भंडारी पाब ,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष संदीप बर्त्वाल ने कार्यक्रम की सुरुआत दीप प्रज्वलित कर सुरू की ! वही विद्यालय के स्वयंसेवकों को nss प्रभारी ने डॉ नन्दकिशोर चमोला ने छात्रों को ..में नही परंतु आप not me bute you – के स्लोगन पर छात्र जीवन मे आगे बढ़ने को कहा ,वही किस तरह से स्वयंसेवी अपने कार्य मे रुचि रखे और एक दूसरे को सामाजिक कार्य के लिए प्रेरित करते रहे ,इन बातों को लेकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया! वही इसके बाद छात्रों ने परिसर में स्वच्छता अभियान भी चलाया! इस कार्यक्रम के दौरान , ग्राम प्रधान संतोषी भंडारी, महिला मंगलदल अध्यक्ष दमयंती भंडारी ,Nss कार्यक्रम अधिकारी नन्दकिशोर चमोला, रामेश्वर त्रिपाठी, पूर्व सैनिक कुंवर भंडारी , पवन खाली ,कैम्प कमांडर कपिल परमार, समस्त महिला मंगल दल पाब व छात्र छात्राए मौजूद रहे!