Home उत्तराखंड प्रधानमंत्री किसान निधि सम्मान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित,

प्रधानमंत्री किसान निधि सम्मान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित,

15
0

Chamoli: गोपेश्वर में नमो किसान सम्मान दिवस के अवसर पर ,भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के द्वारा ,जनपद चमोली के प्रगतिशील किसानों का सम्मान किया गया,किसान संघ चमोली के जिला अध्यक्ष दिनेश गौड़ जी की अध्यक्षता में एवम भास्कर पांडेय जी मे संचालन में कार्यक्रम आयोजित किया गया,भारतीय जनता पार्टी की दृष्टि से सभी मन्डलों के किसान मोर्चों के मंडल अध्यक्ष एवम कार्यकर्ता उपस्थित रहे ,आज के कार्यक्रम के मुख्य बक्ता विधायक थराली श्री भूपाल राम टम्टा जी,रहे ,उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश के छोटे किसानों के लिए प्रारंभ की गई किसान सम्मान निधि के माध्यम से हो रहे लाभ की चर्चा की,एवम साथ ही केंद्र सरकार द्वारा कृषकों को चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी एवम उनके लाभ के बिषय में जानकारी दी ,एवम राज्य सरकार के द्वारा प्रदेश में किसानों के उत्थान के लिए किए जा रहे महत्वपूर्ण कार्यों की चर्चा की,साथ ही जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र रॉवत द्वारा सहकारी बैंकों के द्वारा किसानों को दी जानी वाली ऋण सुविधाओं की जानकारी दी एवम किसानों से इन योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह किया गया,साथ ही जिन कृषकों द्वारा कृषि बागवानी उद्यानीकरण के छेत्र जिले में उत्कृष्ट कार्य किया उनको भी सम्मानित किया गया,कार्यक्रम में पूर्व राज्य मंत्री रिपुदमन सिंह रॉवत ने युवाओं से आग्रह किया कि,आप पहाड़ों में कीवी,सेव,के उत्पादन पर ध्यान देने एवम बागवानी करने पर विशेष आग्रह किया साथ ही कहा कि उत्तराखण्ड शशक्त एवम आत्मनिर्भर राज्य तब बनेगा जब यहां का युवा मेहनत कर धरातल पर कुछ प्रगतिशील कार्य करेगा ,आज के कार्यक्रम जिला प्रधानसंघ के जिला अध्यक्ष एवम भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष मोहन नेगी ,नंदी राणा प्रदेश मंत्री सुरेंद्र नेगी,विनोद कनवासी, भास्कर पांडेय ,जिला महामंत्री कुलदीप बर्मा,सभी मण्डलों के अध्यक्ष,एवम कार्यकर्ता उपस्थित रहे