Home उत्तराखंड एमएसएमई योजना के तहत महिला मंगल दलों का किया गया जागरूक

एमएसएमई योजना के तहत महिला मंगल दलों का किया गया जागरूक

17
0

चमोली: ग्राम गडोरा नगर पंचायत पीपलकोटी जिला चमोली में उत्तरापथ सेवा संस्था द्वारा मातृ शक्ति गडोरा . Entrepreneurship Development Institute of India (EDII), Ahmedabad और Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises, Government of India सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME) के सहयोग से उ‌द्यमिता कौशल विकास कार्यक्रम (Entrepreneurship Skill Development Programmes) का आयोजन किया जा रहा है. भारत सरकार द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME) के माध्यम से नई आजीविका के साधनों के विकास और ग्रामीण उद्यम विकास के लिए उ‌द्यमिता कौशल विकास कार्यक्रम (ESDP) गतिविधियों से संबंधित विशिष्ट कौशल के साथ संभावित उ‌द्यमियों के कौशल को उन्नत करने के लिए व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. ESDP के माध्यम विभिन विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण के पश्चात् प्रतिभागी स्वयं का उद्यम स्थापित करना चाहता है तो उसे भारत सरकार द्वारा MSME की योजनाओं के माध्यम से ऋण/अनुदान भी दिया जाता है. प्रशिक्षण के बाद प्रतिभागी को एक प्रमाण-पत्र दिया जायेगा जो कि भविष्य में उसके काफी काम आ सकता है.